उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी थी आग, मालिक बोले- सामान की चिंता न करें, मेरे 4 खरगोश बचा लीजिए - four Rabbits trapped in fire

कानपुर में एक निजी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम (fire in electronics showroom) में आग लग गयी. जैसे ही फायर सर्विस विभाग के कर्मी आग बुझाने पहुंचे तो कहा कि आप हमारे सामान की चिंता मत कीजिए, बस खरगोश बचा लीजिए.

Etv Bharat
आग में फंसे चार खरगोश बरामद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 4:06 PM IST


कानपुर: यह तो लाजिमी है कि किसी मुसीबत में हर किसी को अपने परिजनों या पारिवारिक सदस्यों की फिक्र सबसे अधिक होती है. लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने पेट्स या पालतू जानवरों से उतना ही लगाव और प्यार करते हैं, जितना की किसी अपने से. इसकी बानगी दीपावली पर कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी में तब देखने को मिली, जब पटाखों के तेज शोर के बीच एक इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में आग लग गई. जैसे ही फायर सर्विस विभाग के अफसर और कर्मी आग बुझाने पहुंचे, तो सबसे पहले परिजनों ने कहा कि सामान की चिंता मत करिएगा, बस जो फर्स्ट फ्लोर पर चार खरगोश हैं, उन्हें बचा लीजिए. दमकल कर्मियों ने बिना अपनी जान की परवाह करें आग की तेज लपटों के बीच फंसे चार खरगोशों को सुरक्षित ढंग से निकाला. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.

सिंधी कॉलोनी स्थित शोरूम में लगी आग.

थोड़ी देर हो जाती, तो हो सकता था बड़ा हादसा: मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि जब टीमें पहुंची थी तो एक पल के लिए आग का विकराल रूप देख सभी सहम गए थे. लेकिन, कर्मियों ने हमेशा की तरह जांबाजी और हिम्मत दिखाते हुए लोगों की तो जानें बचाई ही, साथ में खरगोश को भी बचा लिया. परिजन सभी खरगोश ऐसे पकड़े हुए थे, जैसे कोई मां-बाप अपने बच्चों को हाथों में लिए रहते हैं.

इलेक्ट्रानिक शोरूम में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी.

इसे भी पढ़े-आगरा में जूता फैक्ट्री और शराब की दुकान में पूजा के दीपक से लगी आग, लाखों का माल खाक

ब्रीदिंग एप्रेटस सेट वैन से मिली मदद: सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि जब आग लगती है तो धुएं के बीच सांस लेना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में दमकल वाहनों के साथ ही मौजूद ब्रीदिंग एप्रेटस सेट वैन से काफी हद तक मदद मिली. वहीं, कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शोरूम कारोबारी का कहना था कि उनका काफी सामान जल गया है.

यह भी पढ़े-आतिशबाजी मार्केट में विस्फोट, 12 से अधिक लोग झुलसे, 20 दुकानों के साथ वाहन भी जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details