उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार शोरूम में भीषण आग लगने से 15 गाड़ियां जलीं, जान बचाकर भागे लोग

कानपुर में एक कार के शोरूम में आग (Fire In Car Showroom) लगने से भगदड़ मच गई. शोरूम में मौजूद लोग बाहर भागे. आग लगने से लगभग 15 गाड़ियां जल गईं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:18 PM IST

कानपुर में कार शोरूम में लगी आग

कानपुर: एक ओर कानपुर में जहां लोग दशहरे के पर्व में अपने घरों से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर शहर के फजलगंज थाना क्षेत्र के आस-पास के लोग जब अपने घरों से निकले और उन्होंने एक निजी कार शोरूम से काला धुआं उठता देखा तो वहीं रुक गए. इसके बाद राहगीरों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाई. इस आग में लगभग 15 गाड़ियां जल गईंं.

बता दें कि शहर का फजलगंज चौराहा काफी व्यस्ततम चौराहा है. हजारों की संख्या में रोजाना राहगीर उत्तर से दक्षिण की ओर आते-जाते हैं. इसी चौराहे से करीब कुछ ही दूरी पर एक निजी कार का शोरूम भी है. मंगलवार दोपहर जब शोरूम में सभी कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी समय शोरूम के पीछे के हिस्से में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. शोरूम में काम कर रहे कर्मचारी व मौजूद ग्राहकों को जब इस बात की जानकारी हुई तो शोरूम में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में सभी लोग शोरूम से बाहर आ गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने जब आग लगने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

दशहरे के पर्व पर छुट्टी के चलते लोग बाहर निकले थे. जैसे ही लोगों को आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने आधे रास्ते से ही अपनी गाड़ियां मोड़ दीं. बताया जा रहा है कि जिस कार के शोरूम में आग लगी है, वहां पर आग से बचाव को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं थे. इस पूरी घटना के बारे में फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि एक निजी कार के शोरूम में पीछे के हिस्से में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया.

एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार शोरूम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह से करीब 15 गाड़ियां पूरी तरीके से जल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग बुझाई गई है. वहीं, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:आबुलेन में हिट एंड रन केसः नशे में धुत कार चालक ने गु्ब्बारे वाले को कुचला, कई लोगों को मारी टक्कर

Last Updated : Oct 24, 2023, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details