उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगरबत्ती के बुरादे में लगी आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान

कानपुर जिले के चकेरी में अगरबत्ती के बुरादे में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग दमघोंटू धुएं से बचने के लिए घर से बाहर निकल गए. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने मुश्किल से हालात पर काबू पाया.

अगरबत्ती के बुरादे में लगी आग
अगरबत्ती के बुरादे में लगी आग

By

Published : Mar 31, 2021, 10:47 PM IST

कानपुर : जिले के चकेरी थाना अंतर्गत इलाके में अगरबत्ती के बुरादे में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग दमघोंटू धुएं से बचने के लिए घर से बाहर निकल गए. यह घटना कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत शिव गोदावरी चौकी क्षेत्र की है. वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने हालात पर काबू पा लिया.

जानें क्या है मामला

चकेरी थाना अंतर्गत शिव गोदावरी चौकी के पास रिहायशी इलाके के बीच चमड़े के कारखानों के बुरादे को सुखाया जाता था. जिसके बाद इस बुरादे को अगरबत्ती बनाने के काम में लिया जाता था. हर रोज की तरह इसे खुले मैदानों के बीच सुखाया जा रहा था. किन्हीं कारणवश सूख रहे बुरादे में आग लग गई, जिसके बाद बुरादा सुलगने लग गया. इस दौरान लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आए. चौकी से महज कुछ दूरी पर यह बुरादा सुलग रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में दमकल की 5 गाड़ियों ने पहुंच कर सुलग रहे बुरादे पर पानी डालकर हालात पर काबू पाया.

दमकल अधिकारी ने दी जानकारी

दमकल अधिकारी ने बताया कि शिव गोदावरी चौकी क्षेत्र में बुरादे में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल प्रभाव से काबू पाया लिया गया है. फिलहाल आग के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें-वाहनों में आग लगने का कारण गर्मी या मैन्युफैक्चरिंग की गलतियां, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

ABOUT THE AUTHOR

...view details