कानपुर: बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर 40 दुकान मार्केट में भीषण आग लग गई. इस आग में करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं. दुकान में रखा लाखों का माल जलने से भारी नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
बता दें कि घटना कानपुर महानगर कमिश्नरेट के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र की है. यहां 40 दुकान मार्केट में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि 40 दुकान मार्केट में कपड़ों की कई दुकानें हैं. इसके अलावा ज्यादातर कॉस्मेटिक की दुकाने हैं. जहां आग लगी वहां कपड़ों की दुकानें थीं.