उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर की 40 दुकान मार्केट में लगी आग, 6 दुकानें जलकर खाक - बाबू पुरवा की बाजार में आग की घटना

कानपुर की 40 दुकान मार्केट में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. इस आग से कारोबारियों का भारी-भरकम नुकसान हुआ है. शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 1:56 PM IST

कानपुर: बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर 40 दुकान मार्केट में भीषण आग लग गई. इस आग में करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं. दुकान में रखा लाखों का माल जलने से भारी नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

बता दें कि घटना कानपुर महानगर कमिश्नरेट के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र की है. यहां 40 दुकान मार्केट में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि 40 दुकान मार्केट में कपड़ों की कई दुकानें हैं. इसके अलावा ज्यादातर कॉस्मेटिक की दुकाने हैं. जहां आग लगी वहां कपड़ों की दुकानें थीं.

दुकानदारों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लगी. इसके बाद अगल-बगल की 6 दुकानों में आग लग गई. इससे करीब 12 से 15 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते दुकानें गीली हो गई थीं. जिससे आग आगे नहीं बढ़ पाई, नतीजतन पूरी मार्केट जलने से बच गई.

यह भी पढ़ें-नोएडाः घर में टाइल्स लगाने के बाद पूरा पैसा नहीं दिया तो नाराज मजदूर ने मर्सिडीज में लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details