कानपुर:जनपद के जूही थाना क्षेत्र के ओ ब्लॉक स्थित फोम के गोदाम के बाहर अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. आग की विकराल लपटों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी.
कैसे लगी आग ?
जूही थाना क्षेत्र के ओ ब्लॉक स्थित फोम के गोदाम के बाहर एक अवैध रूप से किचन बना हुआ है. जिसमें रखे सिलेंडर से गैस निकल रही थी. इस दौरान किचन के पास रखे फोम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गोदाम में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर भी फट गया. गैस सिलेंडर फटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.