उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मसाला गोदाम में लगी आग, बिल्डिंग में मचा हड़कंप

कानपुर के हरबंश मोहाल में मसाला बनाने वाली कंपनी की एक बिल्डिंग स्थित गोदाम में बुधवार की सुबह आग लग गई. फायर स्टेशन से पहुंचीं दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की वजह शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.

kanpur news
कानपुर के हरबंश मोहाल में लगी आग.

By

Published : Nov 26, 2020, 9:03 AM IST

कानपुर:हरबंश मोहाल में एक मसाला बनाने वाली कंपनी के गोदाम में बुधवार को आग लग गई. आग की लपटे देख बिल्डिंग के लोग और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की वजह शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.

कानपुर के हरबंश मोहल में लगी आग.

मसाला गोदाम में लगी आग

शहर के घंटाघर निवासी शिव प्रताप गुप्ता की हुलागंज चौकी के पास मसाले का गोदाम है. गोदाम में बुधवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. गोदाम मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे. गोदाम मालिक ने इसकी जानकारी डायल-112 पर और दमकल विभाग को दी. पुलिस व दमकल ने घण्टों बाद आग पर काबू पाया.

कानपुर के हरबंश मोहाल में लगी आग.

फायर विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल जांच की जा रही है. बिल्डिंग के अंडर ग्राउंड गोदाम में आग लगने की बात सामने आ रही है, जबकि अंडर ग्राउंड में गोदाम खोलने की परमिशन नहीं है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details