उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बस के टायर में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - बस के टायर में लगी आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बस के टायर से अचानक धुंआ उठने लगा. धुंआ बस में भर गया. इससे परेशान यात्री बस से कूदने लगे. बता दें कि बस प्रयागराज से शिवपुरी (मध्य प्रदेश) जा रही थी.

etv bharat
बस के टायर में लगी आग.

By

Published : Jan 15, 2020, 9:23 PM IST

कानपुर:घाटमपुर थाना क्षेत्र में कन्नौज जैसा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, प्रयागराज में लगे माघ मेले से होकर श्रद्धालुओं से भरी एक बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी जा रही थी. इसी बीच टूरिस्ट बस के टायरों से धुंआ निकलने लगा. धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जैसे ही बस रुकी तो सभी श्रद्धालु खिड़कियों से कूदने लगे.

बस के टायर में लगी आग.

इसे भी पढ़ें-कबाड़ी को बेची हजारों सरकारी किताबें, अब अधिकारियों के फूले हांथ-पांव

बता दें कि कल्पना ट्रेवल्स की स्लीपर बस प्रयागराज से शिवपुरी (मध्य प्रदेश) जा रही थी. बस में तय सीटों से ज्यादा यात्री थे. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. यात्रियों को कस्बे की दुकानों के नीचे रात गुजारनी पड़ी. बाद में पता चला कि ब्रेक जाम होने की वजह से पीछे के दोनों टायर सुलगने लगे थे. इससे निकला धुंआ बस में भर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details