उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, पांच घरों की गृहस्थी खाक - रमेशपुर गांव में लगी आग

कानपुर के रमेशपुर गांव में सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग से 5 घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

kanpur news
कानपुर में सिलेंडर फटने से लगी आग.

By

Published : Nov 9, 2020, 1:36 PM IST

कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित रमेशपुर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. सिलेंडर फटने से लगी आग से पांच घरों की गृहस्थी जलाकर राख हो गई. पांच घरों में रखी नकदी, कीमती सामान समेत गृहस्थी जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कानपुर में सिलेंडर फटने से लगी आग.

गैस सिलेंडर की नली में लगी आग ने लिया विकराल रूप
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के निगोहा ग्राम सभा मजरा रमेशपुर का है, जहां घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर की नली में अचानक आग लग गई. आग लगते ही घर के सभी सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचायी. आग लगने से पांच घरों की गृहस्थी और घर में रखा कुंतलों धान जलकर राख हो गया. लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

रमेशपुर गांव निवासी राम सिंह, जैन सिंह, शिव सिंह, अजीत सिंह और ज्ञान सिंह खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे में आग लगने से ये पांचों परिवार सड़क पर आ गए हैं. इनके सामने अब रोटी-रोजी की समस्या खड़ी हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details