उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में ऊनी कपड़े के गोदाम में आग लगने से मची अफरा तफरी - बीएल ओसवाल के गोदाम में आग

यूपी के कानपुर जिले में ऊनी कपड़ों के एक गोदाम में आग लग गई. आग लगने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

By

Published : Dec 3, 2020, 4:28 AM IST

कानपुर: जिले के निराला नगर में ऊनी कपड़ों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. अचानक आग लगने से आस पास के लोगों में दहशत फैल गई. वहीं आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पढ़िए पूरा मामला

जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निराला नगर में ऊनी कपड़ों के गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. धधकती हुई आग देखकर आसपास के मकानों को पुलिस ने खाली करा लिया. लोग अपना घर छोड़कर बाहर निकल आए.

किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित साकेत नगर में बीएल ओसवाल का गोदाम है. सर्दियों की शुरूआत होते ही गोदाम में बड़ी मात्रा में वूलन कपड़ों को स्टोर किया गया था. गोदाम से पहले धुंआ निकलते हुए देखा गया, और कुछ ही देर में गोदाम के अंदर से आग की लपटें उठने लगी. पूरा गोदाम भट्टी में तब्दील हो गया था.

दीवारों में पड़ी दरार

स्थानीय निवासी रामेंद्र सिंह के मुताबिक वूलन गोदाम में आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं है. आग इतनी विकराल थी कि आसपास के मकानों की सीमेंट से बनी दीवारों में दरार पड़ गई है. यदि समय रहते दमकल की गाड़ियां नहीं आती तो आग आसपास के मकनों को भी अपनी चपेट में ले लेती.

किदवई नगर इंस्पेक्टर धनेश कुमार के मुताबिक ऊनी कपड़ों के गोदाम में आग लगी. आग किस वजह से लगी है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details