कानपुर के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में भीषण आग कानपुर: शहर के थाना अनवरगंज इलाके में बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में गुरुवार देर रात आग लग गई. इसकी चपेट में करीब 500 दुकानें आ गईं. इस आग से व्यापारियों के करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. कपड़े और अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए. व्यापारियों ने बताया कि ईद के चलते उन्होंने दुकान में अच्छा खासा स्टॉक कर रखा था. शुक्रवार की सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.
गुरुवार को एआर टॉवर में लगी आग, कुछ ही देर में इतना विकराल हो गई कि उसकी लपटें नफीस टॉवर और हमराज कॉम्प्लेक्स तक जा पहुंची. देर रात एक बजे इससे तीनों टॉवरों को मिलाकर शहर की 500 से अधिक दुकाने धूं-धूं कर जलने लगीं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की मुश्किलें अचानक आई आंधी ने बढ़ा दीं. इससे आग और विकराल होता चला गया. आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे अफसरों और कर्मियों की सांसें फूल गईं. कमिश्नर बीपी जोगदंड ने आनन-फानन ही अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड के वाहनों को बुला लिया. लेकिन, तब तक व्यापारियों की करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था.
शार्ट सर्किट से लगी आग: उत्तर प्रदेश गारमेंट्स मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिशएन के प्रादेशिक महामंत्री गुरुजिंदर सिंह ने बताया कि देर रात पौने एक बजे एआर टॉवर के बाहर रखे ट्रांसफार्मर से शार्ट सर्किट हुआ. फौरन ही पास बैठे नफीस टॉवर के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि पुलिस के बाद उन्हें जानकारी मिली, तो उन्होंने फायर ब्रिगेड ऑफिस में बताया. जब तक दमकल कर्मी आते, तब तक आग ए आर टॉवर की 100 से अधिक दुकानों में फैल चुकी थी. इसके बाद आग बढ़ती गई और दुकानें जलती गईं. उन्होंने बताया कि दुकानों कपड़े, गत्तों के डिब्बे, कागज और डब्बों को बांधने वाली डोरियां रखी थीं. पूरा सामान जल चुका है.
वहीं, इस घटना पर अफसोस जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया. अपने ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, 'आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.'
ये भी पढ़ेंःLucknow News : हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में स्मार्ट कार पार्किंग व वैले सर्विसेज का शुभारंभ, मिलेंगी खास सुविधाएं