कानपुर: नौबस्ता क्षेत्र के देवकी नगर में फोम के गद्दे बनाने के कारखाने में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. जहां आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कानपुर के फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - कानपुर का नौबस्ता क्षेत्र
कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में फोम के गद्दा कारखाने में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बाबू पुरवा निवासी शानू की देवकी नगर में फोम के गद्दे बनाने का कारखाना है. बुधवार सुबह छत पर लगे टावर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ऊपरी तल के कमरे में पहुंच गई. इस दौरान वहां काम कर रहे 2 मजदूर भाग निकले. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान नीचे खड़ी 3 कार और 2 मोटर साइकिल भी जल कर खाक हो गईं. फिलहाल पुलिस घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं-कानपुर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे