उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर अग्निकांडः धुआं देख बढ़ी लोगों के दिल की धड़कन, अफसरों के हाथ-पांव फूले

धुआं देख बढ़ रही दिलों की धड़कन, अफसरों के हाथ-पैर फूले- अपनी जान की परवाह किए बिना दमकल व अन्य सुरक्षाकर्मी लगातार आग- आसपास की गलियों से भीड़ आग का नजारा देखने के लिए जुट रही, सुरक्षा कारणों से कई रास्तों पर डायवर्जन

कानपुर के हमराज कॉम्पलेक्स में लगी आग .
कानपुर के हमराज कॉम्पलेक्स में लगी आग .

By

Published : Mar 31, 2023, 4:01 PM IST

कानपुर के हमराज कॉम्पलेक्स में लगी आग .

कानपुर: शहर के बांसमंडी स्थित हमराज काम्प्लेक्स में आग लगे 12 घंटे अधिक हो जाने पर भी ऊंची इमारतों से काला धुआं जिस तेजी के साथ लगातार निकल रहा है, उससे लाखों लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. आग लगने के बाद बांसमंडी की ओर से जाने वाले तमाम रास्तों- जरीब चौकी चौराहा, अफीमकोठी चौराहा, नौ नंबर सिटी साइड स्टेशन की ओर डायवर्जन भी किया गया. वहीं, मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के हाथ-पैर फूल रहे हैं. अफसर लगातार दावा कर रहे हैं कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से आग लगी है तब से हमराज काम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में काम करने वाले एक दो कर्मी लापता हैं. उन्हें तलाशा जा रहा है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग रहा.

आग का मंजर देख डर गए: स्थानीय निवासी शानू ने बताया कि सुबह चार बजे थे. हम लोग घर पर सो रहे थे, तभी शोर सुनाई दिया कि हमराज काम्प्लेक्स में आग लग गई है. घर से बाहर निकलकर आए और देखा तो काम्प्लेक्स में आग की लपटें भयावह मंजर से कम न थीं. केवल आग ही आग थी, जो बढ़ती जा रही थी. इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए, कई तो अपने घरों से दूसरे मोहल्लों में पहुंच गए. वहीं, साहिल ने कहा, रात में डेढ़ बजे से आग लगी है, जो अभी तक बुझी नहीं है. मौके पर मौजूद व्यापारी, अपना सामान बोरियों में भरकर अन्य स्थानों पर पहुंचा रहे थे. आग की जानकारी मिलने के बाद सियासत के नजरिए से कुछ जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है, लगातार आग बुझाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details