उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-हावड़ा रूट पर बने बैटरी केबिन में लगी आग, ट्रैक रहा बाधित - रेल रूट रहा बाधित

यूपी के कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रूट पर बने बैटरी केबिन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

etv bharat
बैटरी केबिन में लगी आग

By

Published : Mar 18, 2021, 10:27 PM IST

कानपुर:पनकी पूर्वी छोर स्थित दिल्ली-हावड़ा रूट पर बने बैटरी केबिन में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से रेल मार्ग बाधित रहा.


मौके पर पहुंचे उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया गया कि पनकी और जीएमसी के बीच सभी प्रकार के सिग्नल फेल हो गए थे. गाड़ियों का परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा. इसमें डाउन की तरफ 02947, 02398, 02566 और अप की तरफ 02385 ट्रेन नंबर बाधित रही. इसके अलावा कुल 22 मालगाड़ियां अप और डाउन साइड की कुछ समय के लिए प्रभावित रहीं. उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details