कानपुर:चकेरी थाना क्षेत्र स्थित जाजमऊ में शनिवार को एक चमड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोग ने पुलिस को इसकी सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप घारण कर लिया.
कानपुर: चमड़ा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - कानपुर की ताजा खबर
यूपी के कानपुर जिले में जाजमऊ स्थित एक चमड़ा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
चमड़ा फैक्ट्री में लगी आग
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
वहीं, आग लगने से लाखों रुपये के माल जलकर खाक हो गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.