कानपुर:कानपुर महानगर के चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड विमान पर आग लग गई. यह आग चकेरी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय लगी. जानकारी के अनुसार विमान चेन्नई से चलकर कानपुर उतरने वाला था. तभी कानपुर में लैंडिंग के दौरान अचानक विमान का इंजन फेल हो गया. जिसके चलते पायलट ने विमान पर अपना कंट्रोल खो दिया और विमान रनवे छोड़कर दाहिनी तरफ आकर टकरा गया और वहीं रुक गया. जिसके चलते बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
कानपुर: चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड के विमान में लगी आग, देखें वीडियो... - chakeri airport in kanpur
कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कोस्टगार्ड के विमान में भीषण आग लग गई. इंजन फेल होने के कारण आग लगने का बताया जा रहा है. हालांकि घटना मंगलवार की बताई जा रही है. जिसका वीडियो आज सामने आया है.
![कानपुर: चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड के विमान में लगी आग, देखें वीडियो... चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड के विमान में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14651864-thumbnail-3x2-iddd.jpg)
चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड के विमान में लगी आग
चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड के विमान में लगी आग
हादसे के दौरान विमान में पायलट और एयरफोर्स के कर्मी मौजूद थे. जिन्होंने विमान के टकराने के बाद तुरंत उतर कर अपनी जान बचाई. हालांकि घटना मंगलवार की बताई जा रही है. जिसका वीडियो आज सामने आया है.
इसे भी पढे़ं-एलायंस एयर के विमान ने बिना इंजन कवर के भरी उड़ान, 70 यात्री थे सवार, DGCA ने शुरू की जांच
Last Updated : Mar 6, 2022, 11:26 AM IST