कानपुर:महानगर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक परेड के पास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. एक गाड़ी में अचानक आग लग गई जिसके बाद उससे जुड़ी खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई. इलाके लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर और आग को बढ़ता देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़े:-Fire in Kanpur Market: 40 दुकान मार्केट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
कोतवाली थाना क्षेत्र के परेड में पहले आग ने एक गाड़ी को अपनी चपेट में लिया. इसके बाद बगल में खड़ी गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई. आस-पास के लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग देखते ही देखते भयावह होने लगी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी. दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अगर समय से आग पर काबू न पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि वहां पर कई गाड़ियां खड़ी थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. कार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप