कानपुर: शुक्रवार को सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी में भीषण आग लग गई. आग लगने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद मंडी में मौजूद आढ़तियों ने आनन-फानन आग को बुझाने की कोशिश की. नाकामयाब होने पर उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि कानपुर में चकरपुर मंडी सब्जी व फलों की बड़ी मंडी है. यहां से कानपुर के साथ ही आसपास के कई जिलों में सब्जी व फलों की सप्लाई होती है. शुक्रवार को यहां पर टीन सेड में आग लगने से हड़कंप मच गया. मंडी में सैकड़ों दुकानों के साथ कई टीन सेड बने हुए हैं.
वहीं टीन सेड नंबर दो में आज शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद व्यापारियों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान लाखों का माल जलकर राख हो गया. वहीं भीषण आग लगने से पूरी मंडी समिति में हड़कंप मच गया.