कानपुर: शहर का नियोजित विकास करने के साथ ही जिम्मेदार अफसरों ने शहर के तमाम अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसी सोसाइटी विकसित कर दीं. जो अब वहां रहने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. जब सोसाइटी क्षेत्र की दिक्कतों से लोग परेशान हुए तो शहर की फायरब्रांड अंदाज वाली महापौर प्रमिला पांडेय के पास पहुंचे. फिर क्या था, मेयर ने बिना देरी के ही अपने लाव-लश्कर के साथ मौके का जायजा लिया. इसके बाद आदेश जारी कर दिया कि ऐसे सोसाइटी के अध्यक्ष व महामंत्री के खिलाफ एफआईआर होगी, जो लोगों को अनियोजित स्थानों पर प्लाट बेचकर खुद फरार हो गए. महापौर प्रमिला पांडेय ने अधिकारियों से कहा कि शहर के दक्षिण व पश्चिम क्षेत्र में उन सभी मोहल्लों का सर्वे कराएं, जहां सोसाइटी क्षेत्र विकसित किए गए हैं.
कानपुर मेयर बोलीं, सोसाइटी क्षेत्रों में प्लॉट बेचकर भागने वाले अध्यक्ष और महामंत्री पर होगी FIR - कानपुर मेयर का बयान
कानपुर शहर की मेयर ने सोसाइटी क्षेत्रों में प्लाट बेचकर भागने वाले अध्यक्ष व महामंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. एफआईआर करने का फैसला मेयर ने लोगों की शिकायत पर लिया है.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 22, 2023, 6:34 PM IST