कानपुर: जिले के नौबस्ता के हंसपुरम में स्थित पैरामाउंट अस्पताल पर कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई. शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित धाराओं में अस्पताल पर कार्रवाई की गई.
कानपुर: कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पैरामाउंट अस्पताल पर FIR दर्ज - कानपुर पैरामाउंट अस्पताल
यूपी के कानपुर में कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पैरामाउंट अस्पताल पर एफआईआर दर्ज की गई. अस्पताल पर यह कार्रवाई डीएम और सीएमओ के आदेश पर गई है.
डीएम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा दिए गए आदेश पर पैरामाउंट अस्पताल प्रबंधन पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है. कोविड-19 के संबंध में जारी शासनादेशों एवं महामारी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर उचित धाराओं में नौबस्ता थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्पिटल के खिलाफ नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत निर्गत आदेशों का पालन न किए जाने पर डीएम व सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी एवं सीएमओ के निर्देश पर नौबस्ता इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा ने अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.