उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा आत्महत्या मामले में महिला सिपाही निलंबित, सब इंस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

दारोगा अनूप सिंह
दारोगा अनूप सिंह

By

Published : Nov 19, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:05 PM IST

11:09 November 19

दारोगा की आत्महत्या मामले में महिला सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. यही नहीं उसको निलंबित भी कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था निलंबित महिला सिपाही का यह वीडियो.

कानपुर: दारोगा अनूप सिंह की आत्महत्या मामले में फजलगंज थाने में तैनात महिला सिपाही के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज हुई है. इसके बाद ही महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया. दारोगा और महिला सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग था. महिला सिपाही पर ब्लैकमेल करने का आरोप है. ब्लैकमेलिंग के चलते दारोगा ने जहरीला पदार्थ खाया था. इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गई थी. महिला सिपाही के खिलाफ एफआईआर दारोगा की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुई.

शहर के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र से निलंबित चल रहे दारोगा अनूप सिंह ने 10 नवंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था. आनन-फानन में दारोगा को शहर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में रखा गया था. 14 नवंबर को इलाज के दौरान अस्पताल में दारोगा की मौत हो गई थी.

पुलिस जांच में सामने आया था कि दारोगा अनूप सिंह का फजलगंज थाने में तैनाती के समय एक महिला सिपाही के साथ प्रेम प्रसंग था. इसके बाद से महिला सिपाही उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. इसी से तंग आकर दारोगा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. दारोगा अनूप सिंह की पत्नी ने तहरीर दी. तहरीर के आधार पर महिला सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्जकर उसे निलंबित कर दिया गया.

बता दें कि दारोगा अनूप सिंह को एक मामले में दोषी पाया गया था. इसके चलते उसे थाना बिधनू से निलंबित कर दिया गया था. वहीं, निलंबन के बाद से जांच में यह सामने आया था कि दारोगा इसी बात के चलते काफी दिन से डिप्रेशन में था. इसके चलते उसने जरीला पदार्थ खा लिया था. लेकिन, कुछ दिन बाद ही पुलिस जांच में यह सामने आया था कि दारोगा का फजलगंज थाने में तैनाती के समय एक महिला पुलिसकर्मी से मेल मिला बढ़ गया था. इसके बाद जब दारोगा की बिजली थाने में तैनाती हुई थी, उसके बाद से महिला पुलिसकर्मी और दरोगा के बीच में दूरियां बढ़ गई थीं. इसी बात से आहत होकर दारोगा ने 10 नवंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था.

यह भी पढ़ें:महिला सिपाही की मोहब्बत में दारोगा ने तड़पकर दी जान, FIR दर्ज

इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दारोगा अनूप सिंह की पत्नी ने तहरीर दी. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की गई.

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details