उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पकड़ा गया लाखों का फर्जी बिल तैयार करने वाला मीटर रीडर, FIR दर्ज - कानपुर में मीटर रीडर पर एफआईआर दर्ज

कानपुर में केस्को (kesco kanpur electricity) ने बुधवार को लाखों रुपये के फर्जी बिल तैयार करने वाले मीटर रीडर मनीष भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने दो अधिशाषी अभियंता और एक जेई को निलंबित भी किया है.

Etv Bharat
मीटर रीडर का सांकेतिक फोटो

By

Published : Sep 1, 2022, 7:07 PM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले शहर के साकेत नगर इलाके में केस्को (kesco kanpur electricity0 के अफसरों को जब यह सूचना मिली, कि एक मकान में मनीष भट्ट नाम का मीटर रीडर लाखों रुपये के फर्जी बिल तैयार करके बैठा है. इसकी सूचना मिलते ही केस्को के अफसरों ने रीडर के यहां टीमें भेजी और मामले की जांच कराई. जांच में यह जानकारी सही निकली. इस मामले में केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने बुधवार को मनीष भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR registered against meter reader) कराई. वहीं, दो अधिशाषी अभियंता और एक जेई को निलंबित कर किया.

मीटर रीडर के बारे में जानकारी देते केस्को एमडी अनिल ढींगरा

केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने बताया कि शहर में 90 से अधिक सबस्टेशन हैं और करीब छह लाख पंजीकृत उपभोक्ता हैं. अफसर सबस्टेशन के मुताबिक क्षेत्रो में बिलों की जांच करेंगे, जहां गड़बड़ी होगी, वहां के मीटर रीडर की पहचान कर उसके खिलाफ पहले एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, फिर उसे जेल भेजा जाएगा. यही नहीं, केस्को की ओर से जल्द ही बड़े बकाएदारों के खिलाफ भी अभियान चलाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें:कानपुर में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज-दिल्ली हाइवे जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details