कानपुर: बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गतको ईद उल फितर के मौके पर सड़क पर ईद की नमाज अदा की गई थी. जबकि कानपुर कमिश्नरेट के आदेशानुसार पीस कमेटी व ईदगाह कमेटी के सदस्यों को हर थाने में बुलाकर थानाध्यक्षों ने सड़क पर नमाज अदा न करने की सख्त हिदायत दी थी. इसके बावजूद ईद पर बेगम पुरवा ईदगाह के पास 40 से 50 अज्ञात लोग नमाज पढ़ते हुए नजर थे. अब सड़क पर नमाज पढ़ने वाले 40-50 लोगों के खिलाफ थाना बाबूपुरवा पुलिस ने केस दर्ज किया है.
कानपुर पुलिस का कहना है कि पीस कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ ईदगाह के सदस्यों को भी थाने बुलाकर यह समझाया गया था की ईद उल फितर के दिन सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. ईदगाह के अंदर या मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा होगी. इस बात को थाने में मीटिंग करने के साथ-साथ एलाउंसमेंट भी कराया गया था. इसके बावजूद ईद के दिन लगभग 40 से 50 लोग बेगम पुरवा ईदगाह के पास सड़क पर नमाज अदा की थी. बाबू पुरवा थाना अध्यक्ष प्रदुम सिंह ने बताया कि ईद त्यौहार के पहले पीस कमेटी के सदस्यों व ईदगाह के सदस्यों को बुलाकर यह कहा गया था कि सड़क पर नमाज न अदा करें. केवल मस्जिद और ईदगाह पर ही नमाज पढ़े. अगर कुछ लोग नमाज अदा करने से चूक जाते हैं तो मौलवियों से भी कहा गया था कि उन्हें दोबारा नमाज पढ़ाएं.
कानपुर में सड़क पर ईद की नमाज अदा करने वाले 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पाबंदी के बाद कानपुर बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में सड़क पर ईद की नमाज पढ़ने वाले 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस प्रशासन के मन करने के बावजूद भी सड़क पर नमाज पढ़ी गई थी.
कानपुर में सड़क पर ईद की नमाज
बता दें कि ईद से पहले ही शासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया था कि कोई भी सड़क पर नमाज अदा न करे. इसका अनुपालन लगभग हर जिले में किया गया लेकिन कानपुर के बाबू पुरवा थाना के लोग नहीं माने और सड़क पर ही सुबह ईद की नमाज अदा की.
इसे भी पढ़ें-पाबंदी के बावजूद कानपुर में सड़क पर अदा की गई ईद की नमाज