उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा, 10 नामजद समेत 50 पर FIR - कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप में एफआईआर

कानपुर में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में 10 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ थाना अनवरगंज में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसकी जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने दी.

कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा.
कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा.

By

Published : May 22, 2021, 10:17 AM IST

Updated : May 22, 2021, 10:28 AM IST

कानपुर:पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि सोशल मीडिया से सूचना मिली थी कि जमीअतुल राईन मदरसा कुली बाजार थाना अनवरगंज में सैकड़ों लोग बिना अनुमति के बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान शहर काजी के समर्थन में नारे लगाए गए. प्राप्त वीडियो में कोरोना कर्फ्यू की शर्तों का उल्लंघन दिख रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए 10 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में 10 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ थाना अनवरगंज में एफआईआर दर्ज की गई है. महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है.

कानपुर के शहर काजी ने सैकड़ों लोगों के साथ कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई है. हाफिज कुद्दुस कानपुर के काजी हैं. उन्होंने अपने समर्थकों को एक बैठक में बुलाया था. जहां पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. बैठक के बाद सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ शहर काजी घूमते हुए भी दिखाई दिए. यह वीडियो सोशल माडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में भीड़ इकट्ठा कर संक्रमण को बढ़ावा देने वालों पर लोग सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-देखिये कहां लॉकडाउन के बीच जन्मदिन पार्टी में सैकड़ों लोग हुए इकट्ठा

Last Updated : May 22, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details