कानपुर: कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक युवक को कोरोना वायरस की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना महंगा पड़ गया. सीएमओ की सूचना पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को सीएमओ द्वार सूचना मिली थी कि मनीष अस्थाना नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर 4 लोगो के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की अफवाह फैलाई है.
कानपुर: कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी के कानपुर में कोरोना वायरस के मरीजों की अफवाह फैलाने पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने सोशल मीडिया पर चार कोरोना के मरीज मरीज मिलने की फर्जी अफवाह फैलाई थी इसलिए उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
up police
कल्याणपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीएमओ द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष अस्थाना नामके युवक ने सोशल मीडिया पर कानपुर में 4 लोगों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने का फर्जी मैसेज वायरल किया है. इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः-कानपुर रेलवे स्टेशन पर दो महिला समेत तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार