कानपुर: महानगर के कल्याणपुर में रहने वाली एक गर्भवती युवती ने झांसी में तैनात कल्याणपुर निवासी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: गर्भवती युवती ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - kanpur crime news
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाली युवती ने कल्याणपुर में किराये पर कमरा लिया था. आरोपी सिपाही झांसी पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात था. युवती के मुताबिक आरोपी ने शादी का झांसा देकर 16 अगस्त 2019 को उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. युवती ने इसकी जानकारी आरोपी सिपाही और उसकी मां को दी. युवती ने गर्भवती होने के चलते सिपाही से शादी की बात कही, तो वह 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगा. दहेज देने में असमर्थता जताने पर जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है. एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है.