उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के नामचीन व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लाखों रुपये हड़पने का मामला

कानपुर में नामचीन व्यवसायी के खिलाफ लाखों रुपये हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पूरे शहर में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज

By

Published : Apr 4, 2023, 6:37 PM IST

कानपुर: शहर के एक नामचीन व्यवसायी के खिलाफ लाखों रुपये हड़पने को लेकर आडी स्टेडिया के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने कर्नलगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. व्यवसायी पर आरोप है कि व्यवसायी ने द स्पोर्ट्स हब में दुकानों का किराया नहीं जमा किया, जो राशि कुल 90 लाख रुपये के आसपास है. इस मामले में व्यवसायी राजीव अग्रवाल व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धारा 420, 506 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए कर्नलगंज के एसीपी मो. अकमल खां ने बताया कि एफआईआर की जानकारी मिल गई है. साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी कराएंगे. वहीं, इस मामले की जब सोमवार देर रात एफआईआर दर्ज हुई तो पूरे शहर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस नामचीन व्यवसायी राजीव अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसका नाम भू-माफिया की सूची में भी शामिल हो सकता है. इस संबंध में भी पुलिस अपने स्तर से कवायद कर रही है. वहीं, इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि राजीव अग्रवाल ने दुकानों को लेकर जो कवायद की, उसमें अपने सहयोगी संतोष पारब की भी मदद ली. अब पुलिस राजीव अग्रवाल के साथ ही संतोष पारव से भी पूछताछ करेगी.

आडी स्टेडिया के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि द स्पोर्ट्स हब में जो दुकानें किराए पर दी गई हैं, उनमें ढाईं लाख रुपये प्रतिमाह का किराया है. राजीव अग्रवाल को यह जानकारी दे दी गई थी. हालांकि, उन्होंने पिछले कई माह से जब किराया नहीं जमा किया और बात करने पर आकर विवाद किया तो उनके खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर के लिए प्रार्थनापत्र दे दिया था.

पढ़ेंः कानपुर में गो स्मार्ट कार्ड का शुभारंभ, मुख्य सचिव बोले- पीएम मोदी से मिली प्रेरणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details