कानपुरःजनपद के गुजैनी थाना (Gujaini Thana) क्षेत्र में दो गुटों में मारपीट हो गई. जहां ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाकर लोगों ने उससे मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि सोमवार की दोपहर गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे (Ram Gopal Chauraha) पर ठेला लगाने को लेकर लोगों में मारपीट हुई. लोगों का कहना है कि आए दिन यहां ठेले लगाने को लेकर लोगों में लाठियां चलती हैं.
कानपुर में रामगोपाल चौराहा पर ठेला लगाने को लेकर मारपीट करते लोग.. वहीं, चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. यहां एक पक्ष का दूसरे पक्ष की जगह सब्जी का ठेला लगाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में मारपीट होने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मारपीट के बीच एक स्थानीय युवक मारपीट कर रहे युवकों को शांत करा रहा है. इसके बाद ठेले वाला युवक वहां से ठेला लेकर भागते नजर आया. वहीं, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो पक्षों में आपस में मारपीट हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में दिनदहाड़े महिला की पिटाई का Video Viral