उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन से ज्यादा घायल - कानपुर में दो पक्षों में मारपीट

कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की महिलाओं समेत लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

By

Published : Nov 14, 2021, 10:48 PM IST

कानपुर :जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र से एक खूनी संघर्ष का मामला प्रकाश में आया है. पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस मारपीट में दोनों पक्षों की कई महिलाएं भी घायल हो हुई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गुच्चुपुर गांव के रहने वाले जावेद और इक्शाद पड़ोसी हैं. जावेद का काफी समय से ईक्शाद के भाई नूरजहां से काफी समय से विवाद चल रहा था. रविवार को जावेद ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों व धारदार हथियार से लैस होकर नूरजहां के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाओं समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मारपीट के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ एक पक्ष ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया. यहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

UP Assembly Election 2022 : बुलंदशहर में प्रियंका की हुंकार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश

गुच्चूपुर के रहने वाले नूर मोहम्मद ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले जावेद से पुराना विवाद चल रहा था. मकान के आगे पानी भर जाने की समस्या के चलते महीने भर पहले जावेद सड़क पर मिट्टी डलवाकर उसे और ऊंचा करा रहे थे. इसको लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से इस विषय में शिकायत की थी. हालांकि उस वक्त गांव वालों ने समझौता करा दिया था. लेकिन शनिवार को उनके चाचा रम्पत से जावेद का रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ झगड़ा हो गया था. इसी को लेकर एक बार फिर से जावेद अपने आदमियों के साथ रविवार को उनके घर पर हमला बोल दिया. फिलहाल घायलों का जहां अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details