कानपुर :जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र से एक खूनी संघर्ष का मामला प्रकाश में आया है. पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस मारपीट में दोनों पक्षों की कई महिलाएं भी घायल हो हुई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गुच्चुपुर गांव के रहने वाले जावेद और इक्शाद पड़ोसी हैं. जावेद का काफी समय से ईक्शाद के भाई नूरजहां से काफी समय से विवाद चल रहा था. रविवार को जावेद ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों व धारदार हथियार से लैस होकर नूरजहां के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाओं समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मारपीट के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ एक पक्ष ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया. यहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है.