उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में पुलिस के सामने दो पक्षों में पथराव और फायरिंग - crime news of kanpur

यूपी के कानपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग होने लगी.

कानपुर में जमीनी विवाद
कानपुर में जमीनी विवाद

By

Published : Dec 27, 2020, 8:45 PM IST

कानपुर: रमईपुर इलाके में रविवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. घटना की सूचना पर आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी घाटमपुर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. फिलहाल गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

जानें पूरा मामला

कानपुर के किदवई नगर इलाके के रहने वाले विकास अग्रवाल की ब्रश फैक्ट्री रमईपुर में स्थित है. जिसके लिए 20 साल पहले 22 बिस्वा जमीन का बैनामा कराया गया था. जिसमें से उन्होंने 6 बिस्वा जमीन 3 साल पहले बेच दी थी. बाकी की 16 बिस्वा को फॉर्महाउस में तब्दील कर दिया था. जिसकी देखभाल के लिए गांव के ही एक चौकीदार को रखा था. साथ ही इस फॉर्म हाउस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. इस जमीन को लेकर गांव के ही प्रॉपर्टी डीलर राजेश चौहान और विकास अग्रवाल के बीच विवाद चल रहा है. उक्त जमीन पर राजेश अग्रवाल भी अपनी दावेदारी करता है. जिसको लेकर दोनों के बीच में कई बार विवाद हो चुका है.

ऐसे हुआ बवाल

रविवार को राजेश चौहान अपने लोगों के साथ विकास के फार्महाउस पर पहुंचा और जमकर तोड़फोड़ की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक उठा ले गया. इसके बाद जब चौकीदार ने विकास अग्रवाल को इसकी सूचना दी तो वह भी अपने साथियों के साथ फार्महाउस पहुंचा. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उपद्रवियों के सामने वो भी बेबस नजर आई.

बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

फायरिंग और पथराव होने की सूचना अधिकारियों को लगी तो आनन-फानन में सीओ घाटमपुर समेत कई थानों का फोर्स गांव में तैनात कर दी गई. बहरहाल राजेश के पक्ष के लोग मौके से बवाल करने के बाद भागने में कामयाब रहे. जबकि, विकास पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details