कानपुर : कल्याणपुर के सैयद नगर में ऑनलाइन पबजी गेम में दो पक्षों में विवाद हो गया. पहले फोन पर कहासुनी हुई फिर एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने एक जिम ट्रेनर को लाठी-डंडों से पीटकर लहुलुहान कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया और फिर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान दोनों टीमों के सदस्य एकदूसरे से बातचीत भी कर सकते हैं. बुधवार रात एक तरफ सरवर अंसारी व महताब थे, दूसरी तरफ रुस्तम व उसकी टीम आपस में गेम खेल रही थी. तभी खेल के दौरान रुस्तम ने सरवर अंसारी को गाली दे दी.