उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मेडिकल स्टोर संचालकों में चले लाठी-डंडे, घटना सीसीटीवी में कैद - कानपुर

कानपुर में दो मेडिकल स्टोर संचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों में दवा बेचने को लेकर यह मारपीट हुई है.

etvbharat
डिप्टी एसपी श्याम रजक

By

Published : Feb 28, 2020, 4:52 AM IST

कानपुर: दवा बेचने को लेकर कॉप्टीशन में एक मेडिकल स्टोर के समर्थकों ने दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना.

दरअसल, कॉर्डियोलॉजी हॉस्पिटल के पास आशीष मेडिकल स्टोर पर लाठी डंडे चलाते ये गुंडे साईं मेडिकल स्टोर के समर्थक हैं. इन्होंने आशीष मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ के साथ-साथ उसके मालिकों और कर्मचारियों को जमकर पीटा. आशीष मेडिकल स्टोर संचालक का आरोप है कि साईं मेडिकल स्टोर का मालिक जितेंद्र लोई इलाके का गुंडा है. वह मेरे मेडिकल स्टोर पर आने वाले मरीजों को अपने यहां दवाइयां खरीदने को धमका रहा था. हमने रोका तो वह अपने गुंडों के साथ मारपीट करने आ गया. इसके बाद उसने जमकर लाठी डंडे चलाये मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ मारपीट की. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं गिरफ्तार किये गए जितेंद्र के परिजनों का आरोप है आशीष के लोगों ने खुद हमारे भाई के यहां कई बार मारपीट की है. पुलिस अब एफआईआर लिखकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: सपा सांसद आजम खां को 8 मामलों में मिली जमानत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details