कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को कोरना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 284 हो गया है. वहीं, 15 लोगों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर भेज दिया गया है.
कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर जारी, 15 नए मरीज मिले - कानपुर समाचार
यूपी महानगर कानपुर में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है. वहीं, 15 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है.
लगातार बढ़ रहे मामले
लगातार बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल की संख्या बढ़ा दी गयी है. बुधवार को मिले संक्रमित कुली बाजार, मुन्नापुरवा और अन्य हॉटस्पॉट इलाकों के रहने वाले हैं.
6 लोग गंवा चुके अपनी जान
वहीं, अभी तक कोरोना के संक्रमण कारण कानपुर के 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 49 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. 229 एक्टिव मामले हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 284 है.