कानपुरः महानगर के फूलबाग चौराहा के पास मंगलवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. ये आग अंडर ग्राउंड प्लास्टिक की लाइन में लगी और देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कानपुर: पाइप लाइन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - कानपुर समाचार
कानपुर महानगर में मंगलवार को पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
Breaking News
बता दें कि महानगर के थाना क्षेत्र फीलखाना के फूल बाग के बाहर अंडर ग्राउंड प्लास्टिक की लाइन डाली गई है. आज उसी लाइन में भीषण आग लग गई. जिसके बाद फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार आग की लपटों को देखने के बाद अपना सामान लेकर वहां से भाग गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण से लगी थी अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.