कानपुर: कुछ दिनों से सूबे के तमाम शहरों में जमीनी विवाद के ऐसे मामले आ रहे हैं, जो चौंका दे रहे हैं. देवरिया में जहां छह लोगों की हत्या कर दी गई थी. वहीं, कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में भवानीपुर गांव तो शुक्रवार को मानो छावनी बन गया. यहां एक परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. जिसमें कुछ लोगों के सिर फट गए और तमाम गंभीर रूप से घायल हो गए. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि भवानीपुर गांव में कई थानों की फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है. दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं, मारपीट के कई वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुए हैं.
सालों पहले ऊषा ने सुमन को बेची जमीन, अब विवाद: डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि भवानीपुर गांव में कई सालों पहले ऊषा गुप्ता ने अपनी कुछ जमीन अपने ही दूर के रिश्तेदार सुमन व दिनेश गुप्ता को बेच दी थी. उसी जमीन पर सुमन और दिनेश ने अपना घर बनाया और रहने लगे. इनके घर के सामने ही ऊषा गुप्ता की दूसरी जमीन थी. जिसे ऊषा ने फिर से बेच दिया. लेकिन, उस जमीन पर दीवार बनने से सुमन के घर का रास्ता बंद हो रहा था. इसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों में शुक्रवार को पहले कहासुनी हुई और फिर ईंट-पत्थर चलने लगे. डीसीपी वेस्ट ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराकर हर एक आरोपी पर कार्रवाई करेंगे.
Watch: घर के सामने दीवार बनाने पर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर - भवानीपुर गांव में मारपीट
कानपुर के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट(Fighting in Bhawanipur village) हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 3, 2023, 9:32 PM IST