कानपुर:जनपद के सजेती थाना क्षेत्र (Sajeti police station area) में एक युवक द्वारा घर पर अकेली मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती ने जब इसका विरोध करते हुए हुए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. पीड़िता की मां की शिकायत सजेती थाने में दर्ज कराई गई है.
सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपनी ही बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर पुलिस को तहरीर देते हुए एक मां ने बताया कि उनका एक बेटा पावर प्लांट में काम करता है. वहीं, छोटा बेटा और छोटी बेटी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. बीते सोमवार को जब बड़ा बेटा पावर प्लांट में नौकरी करने के लिए गया हुआ था. वहीं, दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे. तभी उसकी मंदबुद्धि बेटी जिसकी उम्र 19 वर्ष घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस आया. इसके बाद युवक ने उसकी मंदबुद्धि बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद युवती ने इसकी जानकारी उसे दी.
सजेती थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मंदबुद्धि युवती द्वारा दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है. वहीं, पीड़िता की मां द्वारा बुधवार को थाने में तहरीर भी दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा दिया है. पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कानपुर में मंदबुद्धि युवती से गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म - Kanpur feeble minded girl raped
कानपुर में मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म (feeble minded girl raped) करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
आरोपी फरार