कानपुर :जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में रहने वाली उषा सिंह सेंगर ने अपने दरोगा पिता से ही जान का खतरा बताते हुए डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के यहां प्रार्थना पत्र दिया है. पीड़ित युवती ने बताया कि "मैंने दूसरी बिरादरी के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली, जिसके बाद से पिता के सिर पर खून सवार है. वह हम दोनों की हत्या करने के लिए घूम रहे हैं. पिता के पुलिस में होने के चलते थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर सभी को मदद की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है."
कोर्ट मैरिज करने वाली उषा ने दी जानकारी दामोदर नगर का में रहने वाली उषा सिंह सेंगर ने अपने दरोगा पिता से ही जान का खतरा बताते हुए डीसीपी साउथ के यहां अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरी बिरादरी के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद से पिता हम दोनों की हत्या करने के लिए घूम रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता पुलिस में हैं, जिसके चलते कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. बर्रा थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर सभी को मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद : शादी से मना करने पर पुत्री की धारदार हथियार से हत्या
युवती ने बताया कि वह बीएड फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं और उसने जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी बैंक कर्मचारी रमन पाल से 24 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली. घर छोड़ने के बाद युवती के पिता गुंडों के साथ उसकी ससुराल पहुंचे और जबरन रमन के पिता रामचंद्र पाल को बंधक बनाकर कार से उठा ले गए. युवती के ससुर खुद भी दारोगा रह चुके हैं, अभी वह रिटायर हो चुके हैं. आरोप है कि लड़की के पिता ने धमकी दी है कि "24 घंटे में अगर मेरी बेटी घर नहीं लौटी तो तुम्हारा बेटा भी नहीं मिलेगा." इसके बाद से रमन और उसका परिवार दहशत में है. रमन का आरोप है कि उषा के पिता दरोगा हैं, इसके चलते उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने थाना, सीओ और डीसीपी साउथ के साथ साथ कानपुर पुलिस कमिश्नर से भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई भी इसका संज्ञान नहीं ले रहा है.
प्रेम विवाह करने वाली उषा ने बताया कि उसके पिता मौजूदा समय में गाजियाबाद में तैनात थे. कुछ महीने पहले ही उनके पिता का प्रमोशन हो गया और अब इंस्पेक्टर बन गए हैं. मौजूदा समय में उनकी ट्रेनिंग सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में चल रही है, लेकिन वह ट्रेनिंग छोड़कर कानपुर में डेरा डाले है और लगातार जान से मारने की धमकी देने के साथ ही पीछा करने का प्रयास कर रहे हैं.