कानपुर: जिले के साढ थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब जमीनी विवाद के चलते न सिर्फ बेखौफ दबंगों ने मारपीट की, बल्कि मारपीट के दौरान पिता-पुत्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और मौके से फरार हो गए. वही आग की लपटों से जल रहे पति और बेटे को बचाने की जद्दोजहद में पत्नी भी झुलस गई. घटना की जानकारी होते पूरे इलाके में हड़कम मच गया. स्थानीय लोगों ने जल रहे पिता पुत्र को कड़ी मशक्क़त के बाद पानी डाल कर आग को बुझाया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झुलसे पिता-पुत्र को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत को नाज़ुक बताते हुए कानपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है.
शनिवार देर शाम जब होरीलाल अपने परिवार के साथ घर मे थे. तभी दबंग राजू ओर उसका बेटा प्रशान्त ने होरीलाल के परिवार के साथ जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करना शुरू कर दी. इस बात का विरोध करने पर दबंग अपने बेटे के साथ मिलकर होरीलाल व उसके परिवार के साथ मारपीट पर आमादा हो गया. मारपीट के दौरान दबंग ने अपने बेटे प्रशांत के साथ मिलकर होरीलाल व उसके बेटे सत्यम को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं बीच-बचाव करने आई होरीलाल की पत्नी भी आग की लपटों में मामूली झुलस गई.