उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को जिंदा जलाया, हालत गंभीर - कानपुर क्राइम खबर

यूपी के कानपुर के साढ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दबंगों ने मारपीट के दौरान पिता-पुत्र को जिंदा जला दिया. घटना की जानकारी होते पूरे इलाके में हड़कम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झुलसे पिता-पुत्र को सीएचसी में भर्ती करवाया. वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को जिंदा जलाया.
जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को जिंदा जलाया.

By

Published : Oct 17, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 2:07 AM IST

कानपुर: जिले के साढ थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब जमीनी विवाद के चलते न सिर्फ बेखौफ दबंगों ने मारपीट की, बल्कि मारपीट के दौरान पिता-पुत्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और मौके से फरार हो गए. वही आग की लपटों से जल रहे पति और बेटे को बचाने की जद्दोजहद में पत्नी भी झुलस गई. घटना की जानकारी होते पूरे इलाके में हड़कम मच गया. स्थानीय लोगों ने जल रहे पिता पुत्र को कड़ी मशक्क़त के बाद पानी डाल कर आग को बुझाया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झुलसे पिता-पुत्र को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत को नाज़ुक बताते हुए कानपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है.

जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को जिंदा जलाया.

शनिवार देर शाम जब होरीलाल अपने परिवार के साथ घर मे थे. तभी दबंग राजू ओर उसका बेटा प्रशान्त ने होरीलाल के परिवार के साथ जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करना शुरू कर दी. इस बात का विरोध करने पर दबंग अपने बेटे के साथ मिलकर होरीलाल व उसके परिवार के साथ मारपीट पर आमादा हो गया. मारपीट के दौरान दबंग ने अपने बेटे प्रशांत के साथ मिलकर होरीलाल व उसके बेटे सत्यम को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं बीच-बचाव करने आई होरीलाल की पत्नी भी आग की लपटों में मामूली झुलस गई.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव.

आग की लपटों को देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने मौके पर पहुचकर कड़ी मशक्कत के बाद होरीलाल व उसके बेटे को आग से निजात दिलाई, लेकिन तब तक पिता पुत्र गंभीर रूप से जल चुके थे. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी राजू ,उसके पुत्र व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना के चलते पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

इस मामले में एसपी ग्रामीण ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चार फुट जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान एक पक्ष ने अपनी मोटर साइकिल से तेल निकालकर बोरा जलाकर दूसरे पक्ष पर फेंक दिया. इसमें दो लोग गंभीर रुप से जल गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. नामजद घटना में शामिल पति-पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. मौके का आला-अधिकारियों ने निरीक्षण किया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Oct 18, 2020, 2:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details