उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: साढ़े पांच महीने से पिता लगा रहा पुलिस का चक्कर, लापता है बेटा - कोचिंग

यूपी के कानपुर में साढ़े पांच महीने से फतेहपुर का एक लाचार पिता अपने बेटे के लिए पुलिस का चक्कर लगा रहा है. बेटा एयर फोर्स की कोचिंग पढ़ने आया था. तभी हॉस्टल के पास से गायब हो गया था.

etv bharat
लापता बेटे की तलाश में पिता.

By

Published : Mar 1, 2020, 9:36 AM IST

कानपुरः पुलिस चारो तरफ यही दावा कर रही है कि यूपी में इस समय कानून का राज है, लेकिन लगता है कानपुर यूपी से बाहर है. यहां एक लाचार पिता पिछले पांच महीने से पुलिस अधिकारियों के पास अपने बेटे का पता लगाने की गुहार लगाते-लगाते थक गया है. गरीब और बेबस पिता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.

लापता बेटे की तलाश पोस्टर लेकर घूम रहा पिता.

बेटा कानपुर में करता था कोचिंग
कानपुर एसएसपी आफिस में गुहार लगाने पहुंचे विकास मिश्रा ने बेटे की फोटो दिखाकर मदद की गुहार लगाई. कानपुर पुलिस की लापरवाही से यह साढ़े पांच महीने में इतना लाचार मजबूर हो गया है कि उसका पुलिस से भरोसा उठ गया है. इसका 17 वर्षीय बेटा विनय मिश्रा साढ़े पांच महीने पहले कानपुर से लापता हो गया था. विनय कानपुर में रहकर एयरफोर्स की कोचिंग करता था.

यह भी पढ़ेंः-कानपुर: मेडिकल स्टोर संचालकों में चले लाठी-डंडे, घटना सीसीटीवी में कैद

विनय हॉस्टल के नीचे से हुआ था गायब
17 सितम्बर को विनय अपने हॉस्टल के नीचे से गायब हो गया था, जिसकी कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज है. तब से विकास पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा लगाकर पस्त हो गया है. विकास रो-रोकर अपनी परेशानी बताते हुए यही कहता है कि क्या करुं, मैं जब भी पुलिस से मिलता हूं, पुलिस यह कहकर टरका देती है कि ढूंढा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details