कानपुरः पुलिस चारो तरफ यही दावा कर रही है कि यूपी में इस समय कानून का राज है, लेकिन लगता है कानपुर यूपी से बाहर है. यहां एक लाचार पिता पिछले पांच महीने से पुलिस अधिकारियों के पास अपने बेटे का पता लगाने की गुहार लगाते-लगाते थक गया है. गरीब और बेबस पिता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
बेटा कानपुर में करता था कोचिंग
कानपुर एसएसपी आफिस में गुहार लगाने पहुंचे विकास मिश्रा ने बेटे की फोटो दिखाकर मदद की गुहार लगाई. कानपुर पुलिस की लापरवाही से यह साढ़े पांच महीने में इतना लाचार मजबूर हो गया है कि उसका पुलिस से भरोसा उठ गया है. इसका 17 वर्षीय बेटा विनय मिश्रा साढ़े पांच महीने पहले कानपुर से लापता हो गया था. विनय कानपुर में रहकर एयरफोर्स की कोचिंग करता था.