कानपुर:कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के हथेरुआ गांव के पास स्थित ईंट भट्ठा पर रह कर मजदूरी करने वाले पिता की दरिंदगी ने लोगों का दिल दहला दिया. गुस्से में हैवान बने पिता ने पत्नी और बेटियों की आंखों के सामने ही अपने तीन साल के इकलौते बेटे को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मासूम का कसूर बस इतना था कि उसने बिस्तर पर पेशाब कर दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऐसे हुई दिल दहलाने वाली घटना
हमीरपुर जिले के छानी खुर्द गांव के रहने वाले संतराज अपनी पत्नी अनीता के साथ क्षेत्र के लकी ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था. वह झोपड़ी में पत्नी, पुत्री अंजना, खुशबू और इकलौते बेटे रवींद्र के साथ रहता था. घाटमपुर पुलिस ने आरोपी से थाने में लाकर जब पूछताछ की तो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. आरोपी ने अपने तीन साल के मासूम बेटे को बिस्तर पर पेशाब करने की वजह से मौत के घाट उतार दिया.