उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने 7 साल के बेटे की गला दबाकर की हत्या - कानपुर में बेटे की हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने 7 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र का है.

father kills son in kanpur
कानपुर में पिता ने की बेटे की हत्या.

By

Published : Nov 28, 2020, 5:22 PM IST

कानपुर: जिले के सीसामऊ थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके में बेरोजगारी और डिप्रेशन के चलते एक पिता ने अपने 7 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपित ने यह भी बताया कि उसने पत्नी और दोनों बेटियों को भी नींद की गोलियां दी थी, ताकि वह भी चैन की नींद सो सके. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पिता.

क्या है पूरा मामला
गांधीनगर के लकड़मंडी निवासी 43 वर्षीय अलंकार श्रीवास्तव एक निजी कंपनी में शेयर मार्केट का काम करते थे. उनकी पत्नी सारिका कन्नौज स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है. परिवार में 7 वर्षीय बेटा रुषांक उर्फ तारुष के अलावा दो बेटियां 16 वर्षीय तूलिका और 10 वर्षीय गीतिका उर्फ खुशी हैं. सारिका ने बताया कि लॉकडाउन होने के पहले तक पति का काम ठीक चल रहा था और अच्छी कमाई होती थी. लॉकडाउन के बाद से उनका काम बंद हो गया और वे बेरोजगार हो गए. समाज के तानों के कारण वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे. इसके चलते वो डिप्रेशन में रहते थे और नशे की गोली लेते थे.

सुबह हुई घटना की जानकारी
सारिका ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने दोनों बेटियों को दूध देकर सुलाया. बेटे तारुष को गर्मी लगने के कारण उसे बाहरी कमरे में ले जाकर सुलाया. सुबह 5 बजे अलंकार ने अंदर कमरे में आकर उन्हें जगाया और घटना की जानकारी दी.

पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी. मौके पर जाकर बॉडी को हिरासत में लेकर फॉरेंसिक टीम को घटना की जानकारी दी गई. टीम की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां सारिका की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

-विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details