उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट - कानपुर समाचार

कानपुर नगर के थाना घाटमपुर स्थित एक गांव में शनिवार को पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गांव में कई थानों की फोर्स तैनात है.

बेटी और प्रेमी की हत्या
बेटी और प्रेमी की हत्या

By

Published : May 15, 2021, 11:03 AM IST

Updated : May 15, 2021, 12:22 PM IST

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा के बिरहाइनपुर गांव में शनिवार सुबह डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. दरअसल, पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

कई थानों की फोर्स गांव में मौजूद

कानपुर के बिरहाइनपुर गांव में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना घाटमपुर पुलिस को दी. जानकारी होते ही पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई थानों की फोर्स अभी गांव में मौजूद है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक-युवती की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी

इसे भी पढे़ं-झांसी में ब्लैक फंगस की चपेट में आकर दो मरीजों की मौत

प्रेम प्रसंग के चलते दो लोगों की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फॉरेंसिक टीम सैंपल ले रही है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

-आदित्य कुमार शुक्ला, एडिशनल एसपी

Last Updated : May 15, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details