कानपुरः हैलट अस्पताल में पिता जब अपनी बेटी को कंधे पर लेकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचा, तो डॉक्टर ने उन्हें बिना स्ट्रेचर मुहैया कराए बाल रोग विभाग जाने की नसीहत दे डाली. जिसके बाद पिता बेटी को फिर कंधे पर लादकर उसे बाल रोग के इमरजेंसी ले गए.
कानपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बेटी को कंधे पर लादकर घूमता रहा पिता - इमरजेंसी वार्ड
कानपुर महानगर के हैलट अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार होती दिखी. सरकारी अस्पताल हैलट में मरीज के तीमारदार मरीज को कंधे पर लादकर अस्पताल परिसर में घूमते रहे और डाक्टर उसे इस विभाग से उस विभाग भेजते रहे.
कंधे पर बीमार बेटी को ले जाता पिता.
पढे़ंः-कन्नौज: कानपुर-आनन्द बिहार एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी, फेल हुआ इंजन
सोनी की हालत लगातार बिगड़ती देख मजबूर पिता बेटी को दोबारा अपने कंधों पर लादकर बाल रोग अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कराया. बेहोश बेटी को पिता के कंधे पर देख डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. हैलट अस्पताल में यह बदहाल व्यवस्था कब सुधरेगी फिलहाल यह हालत देखकर कहना मुश्किल सा हो गया है.