उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत पिता ने दो मासूमों के साथ गंगा में लगाई छलांग, बच्चों की मौत - कानपुर में दो बच्चों की मौत

कानपुर के बिठूर थाना (Bithoor Police Station) क्षेत्र में एक पिता ने पारिवारिक कहल के चलते अपने दो बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी.

Etv Bharat
गंगा में डूबते लोग (सांकेतिक फोटो)

By

Published : Aug 25, 2022, 3:34 PM IST

कानपुर: बिठूर थाना (Bithoor Police Station) क्षेत्र में गुरुवार को नशे में धुत पिता ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद नाविकों ने पिता को तो बचा लिया. लेकिन मौजूदा स्थिति में गंगा का जल स्तर बढ़ा होने के कारण मासूमों को नहीं बचाया जा सका.

जानकारी के मुताबिक उन्नाव के लोधी सफीपुर रहने वाला दयाशंकर पारिवारिक कलह के चलते गुरुवार की सुबह घर से बेटे शिवा (2) और दूसरे बेटे शिवांश (1) के साथ निकल गया था. इस दौरान वह रास्ते में शराब का सेवन किया. इसके बाद बाद गुस्से में बच्चों को लेकर बिठूर के गंगा पुल पहुंचा और वहां से गंगा में छलांग लगा दी. वहीं, नदी में कूदते हुए देख मौके पर मौजूद नाविकों ने तीनों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पिता दयाशंकर को तो नाविकों ने बचा लिया. लेकिन दोनों बच्चे गंगा की तेज धारा में बह गए.

बता दें कि कानपुर की जीवन दायनी कही जाने वाली गंगा इस समय उफान पर है. लगातार बढ़ रहे जल स्तर की वजह अलर्ट भी जारी किया गया है. किनारों पर रहने वालों को हिदायत दी गई है कि गंगा में जाने बचें. लेकिन गंगा तेज बहाव के देखते हुए प्रशासन ने किनारों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये हैं. अगर मौके पर जल पुलिस और गोताखोरों की टीम तैनात होती तो पिता के साथ बच्चों को भी बचाया जा सकता था.

यह भी पढ़ें:कानपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा और यमुना, बढ़ रहा जलस्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details