उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सितंबर 2019 से लापता है छात्र, पिता को अब भी है मिलने की आस - कानपुर क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एयरफोर्स की तैयारी करने आया छात्र सितंबर 2019 से लापता है. पिता अब भी अपने बेटे को ढूंढने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं.

kanpur crime news
बच्चे की तलाश में पिता

By

Published : Jul 28, 2020, 10:18 PM IST

कानपुर: जनपद का संजीत यादव अपहरणकांड इन दिनों सुर्खियों में है. सभी दलों के नेता इस परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और अधिकारी भी अपनी मुस्तैदी दिखाने में जुटे हैं, लेकिन कानपुर में ऐसे दर्जनों संजीत हैं, जिनके परिजन अपनों को ही ढूंढ रहे हैं.

गायब छात्र

फतेहपुर निवासी विकास कुमार मिश्रा का बेटा विनय एयरफोर्स में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था. विनय एयरफोर्स की तैयारी के लिए कानपुर पढ़ने आया था. वह सितम्बर 2019 से लापता है. परिजन अपने बच्चे को ढूंढने के के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. अभी तक बेटे का कोई सुराग नहीं लगा है और न ही पुलिस ने कोई खास प्रयास किए हैं.

संजीत यादव अपहरण कांड जिस प्रकार से प्रदेश में चर्चा का केंद्र बना और सभी मामलों में तेजी लाने की बात होने लगी. यह परिवार भी अपने बच्चे को ढूंढने के लिए कानपुर आया. पिता विकास कुमार को एसएसपी तो नहीं मिले पर उनकी मुलाकात क्षेत्राधिकारी से हुई. क्षेत्राधिकारी ने विकास को आश्वासन दिया.

अपने गायब बच्चे को ढूंढ रहा पिता.

पुलिस देती है केवल आश्वासन
विकास ने बताया कि सीओ ने आश्वासन दिया कि आपके मामले में कार्रवाई हो रही है. जब कार्रवाई न हो तब आइयेगा, एसएसपी से मिलवाएंगे. हम मोहित अग्रवाल साहब के कार्यालय भी पहुंच चुके हैं, पर उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.

अलग-अलग जगह अलग तरीके से कार्रवाई की जाती है. पुराने मिसिंग केसों को फिर से देखा जाएगा. जितने लोग घर से मिसिंग है, हम अपने तरीके से उन्हें ढूंढने का प्रयास करेंगे. आसपास के चाइल्ड सेंटर में भी तलाश की जाएगी. पोस्टर के द्वारा भी तलाश की जाएगी.

डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, एसएसपी, कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details