कानपुर: ससुराल में प्रताड़ना से परेशान जिले की एक महिला न्याय पाने के लिए कानून की चौखट पर दर-दर भटक रही थी. इस मामले में घाटमपुर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए महिला और ससुरालियों के बीच बातचीत कर समझौता कराया, जिसके बाद महिला घर पहुंची. इसके कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने फिर से अपना हाईवोल्टेज ड्रामा दोबारा शुरू कर दिया. पीड़ित महिला के ससुर ने बहू के कमरे को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं जब इस मामले में महिला के ससुर से बातचीत की गई, तो उसने आग लगाने का आरोप तहसीलदार विनीत कुमार के ऊपर मढ़ दिया.
घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में रहने वाली महिला पिछले कई दिनों से धरने पर बैठी अपने हक की लड़ाई लड़ रही थी. महिला, आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद जब वापस अपने ससुराल पहुंची, तो महिला के ससुर ने उसे मारने का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि घर पहुंचते ही ससुर ने कमरे में आग लगा दी. इसके बाद पीड़िता अपनी जान बचाकर नीचे भागी और आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं अब तक पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है.
क्या है पूरा मामला
जिले के जवाहर नगर में रहने वाली रीता देवी के पति की मौत के बाद से ही ससुरालीजनों ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है. महिला को घर से बेदखल कर दिया है, जिसके बाद पीड़िता लगातार न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा रही है. बीते कई दिनों से महिला आलाधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर धरना दे रही थी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता और ससुरालियों के बीच सुलह कराया. लेकिन पुलिस के जाते ही ससुरालियों का ड्रामा फिर शुरू हो गया. वहीं इस बार ससुर ने जान से मारने की नीयत से कमरे में आग लगा दी. आग लगते ही पीड़िता कमरे से बाहर की ओर भागी और इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया.