उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पहले मासूम की हत्या, फिर फंदे पर लटककर पिता ने दे दी अपनी जान, मुकदमा दर्ज

कानपुर महानगर के हनुमंत विहार में छह साल के बच्चे की हत्या के बाद पिता ने सुसाइड कर लिया. यह मामला 20 जुलाई का बताया जा रहा है. पीड़ित महिला ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
शव का सांकेतिक फोटो

By

Published : Jul 24, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 1:12 PM IST

कानपुर: महानगर के हनुमंत विहार में छह साल के बच्चे की हत्या के बाद पिता ने सुसाइड कर लिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. पत्नी को जानकारी प्राप्त होने के बाद वह 21 जुलाई को मायके से ससुराल पहुंची और शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई. इसके साथ ही ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया. फिलहाल, कमिश्नरेट पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूरा मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के अर्रा इलाके का है, जहां 8 साल पहले नीरू देवी की शादी नौबस्ता के रहने वाले आशीष सिंह से हुई थी और इन दोनों के 3 बच्चे हैं. आपसी विवाद के चलते पिछले 7 महीने से नीरू अपने मायके पुखराया चली गई थी. वहीं, बीती 20 जुलाई को ससुराल पक्ष की तरफ से पड़ोसी ने फोन कर नीरू को उसके पति के मर जाने की खबर दी. जिसके बाद 21 जुलाई को वो अपने ससुराल पहुंची. वहां जाकर उन्हें पता चला कि पति और उसके बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

इसके बाद शनिवार को नीरू हनुमंत विहार थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखित पत्र सौंपा. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसके पति के ऊपर शराब पीकर आत्महत्या करने का मुकदमा दर्ज कर दिया. पीड़ित पत्नी ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सास कल्ली देवी, ससुर रामकुमार नंद, निशा और मनीषा और दोनों देवर अतुल और अनुज उसके परिवार को परेशान करते थे. बंटवारे को लेकर आए दिन परिवार में विवाद भी बना रहता था. इस कारण नीरू अपने पति को छोड़कर मायके चली गई थी.

मामले के बारे में जानकारी देती पीड़िता

यह भी पढ़ें:कानपुर में 50 करोड़ से बनेगा पुलिस आयुक्त कार्यालय, एक छत के नीचे होंगी कई सुविधाएं

नीरू देवी ने बताया कि पूरे परिवार ने मिलकर उसके बच्चे और पति की हत्या कर दी और पुलिस को बताए बिना उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. हिंदू रीति रिवाज के साथ बच्चे को दफन किया गया था. उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 24, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details