कानपुर :शहर के चकेरी थाना में आपसी विवाद में पिता-पुत्र में फायरिंग हो गई. फायरिंग की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पिता-पुत्र ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
आन-फानन में सिपाही को इलाज के लिए भेजा गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं फायरिंग करने वाले आरोपी पिता-पुत्र अभी भी अपने घर में मौजूद हैं.
घटना चकेरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी राजकुमार दुबे उनके बेटे सिद्धार्थ व बहू भावना को हिरासत ले लिया है. एसीपी कैंट मृगांक शेखर ने बताया कि दोपहर में लगभग 1:00 बजे सूचना मिली, कि श्याम नगर के C-ब्लाक मोहल्ला में फायरिंग हो रही है. सूचना के आधार पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो वहां पर फायरिंग हो रही थी.
पुलिस टीम ने कार्रवाई शूरू की, तो इसी बीच 3 पुलिस कर्मियों को गोली लग गई. घटना स्थल पर लगभग 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई है. फायरिंग डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक व रिवाल्वर से की गई है. पुलिस ने दोनों हथियारों को कब्जे में ले लिया है. एसपी मृगांक शेखर ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से राजकुमार और उनके बेटे के बीच आपसी विवाद चल रहा था. विवाद के चलते फायरिंग हुई है. आरोपित परिवार के सदस्यों की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
इसे पढ़ें- अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, बहाली सिर्फ 'अग्निवीर' के जरिए