कानपुर:फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बीती 14 दिसंबर को दुष्कर्म के बाद पीड़िता को आग लगा दी गई थी. करीब 90 फीसदी झुलस चुकी युवती को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान युवती ने आज दम तोड़ दिया.
फतेहपुर दुष्कर्म पीड़िता की कानपुर में इलाज के दौरान मौत - up police
फतेहपुर में दुष्कर्म के बाद आरोपी ने युवती को आग लगा दी थी. युवती को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह युवती ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें:- फतेहपुर: चाचा ने भतीजी को जिंदा जलाया, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
आरोप है कि पड़ोसी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी. फतेहपुर में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाई गई युवती को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराने के समय से ही युवती की हालत गंभीर बनी हुुई थी. गुरुवार सुबह युवती ने आखिरी सांस ली. युवती बुरी तरह से झुलस चुकी थी. उसका शरीर कम लगभग 90 फीसदी जल चुका था.