कानपुर: बिठूर में पुलिस के लचर रवैये के चलते नाराज किसानों ने फिर से थाने का घेराव किया. किसानों ने पुलिस पर बिल्डर्स से मिले होने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि अगर बिठूर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो वो अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे.
कानपुर : भू माफियाओं के खिलाफ किसानों ने बिठूर थाने का किया घेराव - थाना बिठूर
कानपुर में किसानों ने एक बार फिर बिठूर थाने का घेराव कर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई नहीं करने से भूमाफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं.
दरअसल, बीते दिनों कटरी में बिल्डर्स समीर अग्रवाल व अशोक गुप्ता पर किसानों ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था. किसानों ने आरोप लगाते हुए बिठूर थाने में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की थी. साथ ही बिल्डर्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी बिल्डर्स समीर अग्रवाल और उसके साथियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज होकर किसानों ने मंगलवार सुबह फिर थाने पहुंचकर बिठूर थाने का घेराव किया. यहां किसानों को एक बार फिर बिठूर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वशन देकर शांत करा दिया.
दूसरी तरफ थाने का घेराव करने पहुंचे किसानों ने कहा कि अगर बिल्डर्स के ऊपर जल्द कोई सख्त कार्रावई नहीं कि तो वे डीएम और एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे. मामले को लेकर बिठूर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों किसानों ने बिल्डर्स समीर अग्रवाल, अशोक गुप्ता सहित कई लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की तहरीर दी थी. किसानों की तहरीर की उच्चधिकारियों के कहने पर जांच की जा रही हैं. जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.