कानपुर:कहा जाता है कि अगर आप किसी काम को करने की ठान लें तो वह काम जरूर पूरा हो जाता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया, चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने. जी हां, अचानक मौसम में हो रहे बदलाव के चलते बिल्हौर के कई गांवों के किसानों की फसले बर्बाद हो रही है जिसके चलते वह सीएसए पहुंचे और कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. पांडेय से अपनी आपबीती बताई. इसके बाद मौसम वैज्ञानिक डॉ. पांडेय ने तुरंत गांवों का दौरा किया और फसलों का निरीक्षण किया.
वहीं, लगभग एक साल तक चले शोध कार्य में उन्होंने किसानों को सलाह दी, कि इस फसल की बर्बादी की भरपाई वह खेतों में खरबूजा, तरबूज और खीरा की फसलों को उगाकर करें. फिर क्या था, किसानों ने कृषि मौसम वैज्ञानिक की सलाह से फसलों को लगाया और गेहूं की फसल से हुए नुकसान को उक्त फसलों की खेती से लाभ में परिवर्तित कर लिया. सीएसए के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की एक योजना के तहत स्मार्ट क्लाइमेट विलेज का कांसेप्ट विकसित किया.
सबसे पहले सभी किसानों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया. इसके बाद उन्हें वाट्सएप से ही हर छोटी-बड़ी जानकारी दी. कब किसानों को फसलों में सिंचाई करनी है. कब बीज बोना है, कैसे कीड़े-मकोड़ों से फसलों को बचाना. इस प्रबंधन का नतीजा यह रहा कि एक बीघा जमीन पर किसानों ने करीब 70 से 75 क्विंटल तरबूज, खीरा और खरबूजा तैयार किया.